Local NewstransportWeather Update

  लोनिवि में ठेकेदारों को परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगा काम: विक्रमादित्‍य सिंह  

 

हाइलाइट्स

  •  जिन ठेकेदारों के दो कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें तीसरा काम नहीं मिलेगा।
  • बरसात को लेकर सरकार ने कसी कमर,  पीडब्ल्यूडी विभाग अलर्ट
  •  206 जेसीबी और 13 हजार के करीब कर्मचारी उतरे फील्ड पर

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। पिछले मानसून में बरसात कहर बनकर बरपी है। जान माल का भारी नुकसान हुआ है। इस बार सामान्‍य मानसून का पूर्वानुमान मौसम विभाग लगा रहा है। सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है।  लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला सचिवालय में पीडब्ल्यूडी विभाग की रिव्यू बैठक कर बरसात की तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि ठेकेदारों को उनकी परफार्मेंस के आधार पर ही काम दिए जाएंगे। जिन ठेकेदारों के दो कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें तीसरा काम नहीं मिलेगा। पीएम ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में भी दो चरणों के काम पुरे न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया गया है उसी तर्ज पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अन्य निर्माण कार्यों को समयबद्ध पूरा न करने वाले ठेकेदारों को काम नहीं दिया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मॉनसून को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की तैयारियां पुरी हो गई है और नई मशीनरी विभाग ने खरीदी है जिन्हें हर डिवीजन में भेजा गया है।

206 जेसीबी ,110 बुलडोजर ,28 नए रोबो मशीन,17 बैली ब्रिज और 13 हजार कर्मचारी फील्ड में तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटा जा सके। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र में नई एनडीए सरकार बनी हैं। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हिमाचल की सड़कों के लिए बजट देने का आग्रह किया जायेगा और भारत सेतु योजना के तहत पुलों के निर्माण के लिए फंड उपलब्ध करवाने का आग्रह किया जायेगा। वहीं प्रदेश के अन्य  एमसी में भी स्मार्ट सिटी सहित अन्य प्रोजेक्ट लाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा था जिसका जवाब विधान सभा उप चुनावों में जवाब दे दिया है। पीएम मोदी और गृह मंत्री ने लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल आकर चुनी हुई कांग्रेस सरकार को कुछ ही दिनों की मेहमान कहा था जो कि अमर्यादित था और इसका जवाब देश की जनता चुनावों में भाजपा को दे दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह देश के मुद्दों को सदन में पुरी गंभीरता से उठाएंगे। नीट पेपर लीक मुद्दे को भी राहुल गांधी ने मजबूती उठाया है आगे भी मजबूती से विपक्ष के मुद्दे उठाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133