1500 मासिक पेंशन के नाम पर महिलाओं को ठग रही कांग्रेस: इंद्र पाल
हाइलाइट्स
-
भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी इंद्र पाल शर्मा ने लगाए आरोप
-
अगर सरकार की नीयत साफ होती तो बजट में किया जाता प्रावधान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन)। जिला सह मीडिया प्रभारी इंद्र पाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार महिला सम्मान निधि के नाम पर जनता को ठग रही है। विधानसभा में इसी तरह के झूठे वायदों पर चुनाव जीत लिया, लेकिन अब जनता लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के इस तरह के ओछे हथकंडों के झांसों में नहीं आएगी। वह कुनिहार में आयोजित प्रेस वार्ता में बोले रहे थे।
उन्होंने कहा कि भाजपा तो लगातार सुक्खू सरकार से प्रदेश की 22लाख महिलाओं को 1500रु मासिक गारंटी को पूरा किये जाने की मांग कर रही हैं। लेकिन सरकार ने बिना बजट के चुनाव के डर से एक बार फिर से जिस तरह से महिलाओं को ठगने के लिए जो प्रक्रिया व फार्म छापे हैं, उस पर सवाल उठाए हैं। शर्मा ने कहा कि फ़ार्म पर पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा व मुख्य मंत्री के फोटो लगे हैं तथा कॉंग्रेस के कार्यकर्ता इसे लोगों के घरों मे जाकर महिलाओं से उसी तरह भरवा रहे हैं जैसे विधनसभा चुनाव के समय भरवाए थे। सरकार ने 5 लाख महिलाओं को यह राशि दिए जाने की बात कही है, जिसमे 2.5 लाख वह महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें पहले से ही 1100 रूपए व 1300 रूपए भाजपा की पूर्व सरकार के समय मिल रहे थे। उसमे सिर्फ 300/400 रूपए की बढ़ोतरी की गईं और बाकी की 2.5 लाख महिलाओं को फार्म मे एसी शर्ते रखी गई हैं। जिसमे नाम मात्र ही महिलाएं आ सकेगी। शर्मा ने कहा कि सरकार का मकसद महिलाओं को फिर से भ्रमित करके केवल वोट हासिल करना है। लेकिन वे अब उनके झांसे मे आने वाली नहीं हैं।अगर सरकार की नीयत साफ होती तो वे बजट मे प्रदेश की सभी 22लाख महिलाओं को यह राशि देने का प्रावधान करती। शर्मा ने कहा कि सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और अपनी कुर्सी को बचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन ये अब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा। आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा चारों सीटों पर आपना परचम लहराएगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, भवानी शंकर,श्यामा नंद शांडील,गोपाल कृष्ण,सुशील शर्मा,चेत राम तंवर उपस्थति रहे।