Local NewsMandiPOLITICSShimla

पढ़ाई छोड़ 1500 के लिए होड़

हाइलाइट्स

  • तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में हर रोज पहुंच रहे हैं चार सौ से अधिक आवेदन

  • सप्ताह में रिकॉर्ड चार हजार से अधिक पात्र महिलाओं के पंजीकरण दर्ज

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। लोकसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रे्रेस सरकार की 1500 रूपये की मासिक निधी हासिल करने के लिए अब शैक्षणिक संस्थानों की छात्राओं का रूझान भी बढ़ना शुरू हो गया है। पढ़ाई छोड़ हर रोज सैंकड़ों छात्राएं इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधी योजना के पंजीकरण को लेकर मिनी सचिवालय के तहसील कार्यालय में पहुंच रही हैं। 18 से 59 साल की आयु की पात्र महिलाओं के पंजीकरण की बात करें तो यह सप्ताह भर में ही करीब चार हजार पहुंच चुका है। प्रतिदिन तीन सौ से चार सौ महिलाएं अपने पंजीकरण करवाने को लेकर मिनी सचिवालय जोगेंद्रनगर के तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में पहुंच रही है। जिनके दस्तावेज जांचने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के भी पसीने छूट रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता से पहले हिमाचल प्रदेश में लागू इस योजना को लेकर प्रदेश भर में महिलाओं के पंजीकरण शुरू हुए थे इसी बीच कुछ समय के लिए इस योजना में विराम लगने से महिलाओं का पंजीकरण बंद हुआ था लेकिन अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में महिलाओं के फिर से पंजीकरण शुरू होने पर महिलाओं का रूझान इस निधी को हासिल करने को लेकर खूब बढ़ा है। विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर में इस योजना की पात्र महिलाओं की बात करें तो करीब दस हजार से अधिक महिलाएं इस निधी से लाभान्वित होगी। वहीं मासिक अन्य पैंशनरों की बात करें तो करीब 13500 लोग दिव्यांग, एकल नारी, विधवा व अन्य सामाजिक पैंशन से लाभान्वित हो चुके हैं। वीरवार को तहसील कल्याण अधिकारी चंदनवीर ने बताया कि प्रशासन और विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेशों के तहत महिलाओं के पंजीकरण किए जा रहे हैं। इनमें 18 साल की आयु पार कर चुकी युवतियों में भी खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया कि अभी तक करीब चार हजार पंजीकरण तहसील कार्यालय में दर्ज हो चुके हैं। प्रतिदिन तीन सौ से चार सौ महिलाओं के आवेदन तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में दर्ज हो रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *