EducationLocal NewsShimla

12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी, पिछले साल से गिरी 5.64 फीसदी पास प्रतिशतता

 

  • विज्ञान में कामाक्षी और छाया चौहान ने टॉप किया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


धर्मशाला(कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा है। पिछले साल परिणाम 79.4 फीसदी रहा था। पास प्रतिशतता पिछले वर्ष के मुकाबले 5.64 फीसदी कम है। 13,276 की कंपार्टमेंट आई है। तीन संकाय में 41 टॉपर हैं। इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। विज्ञान संकाय में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 12वीं में टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल कुल्लू की छाया चौहान ने 494 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर रहने वाली श्रुति शर्मा ने भी 492 अंक हासिल किए हैं। टाप थ्री में, लड़कियों ने हर जगह अपनी जगह बनाई है।

जानें साइंस की टापर लिस्‍ट

top 10 rank holders class 12th science March 2024


कार्मस की टापर लिस्‍ट

commerce top 10 rank holders class 12th March 2024


आर्टस की टापर लिस्‍ट

Arts Topper 10 topper March 2024 class 12th


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *