चुक्कू के कमल किशोर भारतीय सेना में बतौर कप्तान देेंगे सेवाएं
-
युवक के कप्तान बनने से गांव में जश्न का माहौल, ग्रामीणों ने किया स्वागत
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी), विशाल भोज। पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत चुक्कू के नागणी गांव का कमल किशोर भारतीय सेना में कैप्टन पद पर अपनी सेवाएं देगा। कमल किशोर हाल ही में भारतीय सेना एसएससी शार्ट सर्विस कमीशन पास कर बतौर कैप्टन चयनित हुआ है। युवक के चयन से क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
कमल किशोर इससे पहले भारतीय तिब्बत सेना पुलिस में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट चयनित हुआ था। जहां देहरादून मंसूरी में प्रशिक्षण ले रहा था। जून माह में प्रशिक्षण पूरा होने बाद यहां से पास आउट होना था। भारतीय सेना एसएससी का परिणाम आने पर कमल किशोर आईटीबीपी का प्रशिक्षण छोड़ अब सेना में सेवाएं देगा। कमल किशोर के पिता मनसा राम यादव वर्तमान में ग्राम पंचायत चुक्कू के प्रधान हैं। जबकि माता यशोद्धा आंगनबाड़ी में बतौर सहायिका सेवारत हैं।
कमल किशोर की प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल नागणी और उच्च शिक्षा हिम रश्मि पब्लिक स्कूल पधर से हुई। जबकि क्रिसेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शानन जोगेंद्रनगर से दस जमा दो की पढ़ाई करने बाद एमएमयू मेडिकल कालेज सोलन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। तदोपरांत आईटीबीपी में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट चयनित हुए थे। जहां से प्रशिक्षण छोड़कर अब भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देंगे। जो 22अप्रैल को पालमपुर स्थित इल्हालाल सेना कार्यलय में ज्वाइनिंग देंगे। पंचायत समिति द्रंग की अध्यक्षा शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, पूर्व प्रधान संत राम कटारिया सहित अन्य लोगों ने कमल किशोर और स्वजनों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। सोमवार को वापिस पैतृक गांव पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा युवक का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।