नाटी किंग रमेश ठाकुर के बांकी पडोसन,मीठा बड़ा लगदा पहाड़ी नाटियों थिरके दर्शक
-
जोगेंद्रनगर के सुकाबाग महा सरस्वती मेले में हिमाचल के मनीष, करण ओर की सुरीली आवाज ने पांचवी सांस्कृतिक संध्या में मचाया धमाल।
राजेश शर्मा
जोगेंद्रनगर। विकास खंड चौंतड़ा के सुकाबाग में सात दिवसीय सरस्वती मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के लोक गायक नाटी किंग रमेश ठाकुर की सुरीली आवाज का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला।
उनके गाये पहाड़ी गानों पर दशकों ने खूब मस्ती की। रमेश ठाकुर ने पहाड़ी गीत सैंज महारा पहाडी होटल, बाकीं पडोसन, मीठा बडा लगदा, लाल लाल सेज आरा दाना गीत गाकर दशकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया ।इससे पहले हिमाचल के गायक कलाकार देवेंद्र, मनीष ने हिंदी, पहाड़ी और पंजाबी गानों में डांस कर दर्शकों से वाहवाही लूटी।
पाचंवी सांस्कृतिक संध्या स्थानीय गायक कलाकारों ने भी हिमाचल की पहाड़ी नाटियों पर दर्शकों को खूब झूमाया। मंडी और कांगड़ा से संबंध रखने वाले गायक कलाकारों ने भी दमदार प्रस्तुतियां दी।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं पंचायत प्रधान विशाल राठौर ने बताया कि पाचंवी सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के बड़े गायक कलाकारों ने धमाल मचाकर लोगों का भरपूर मंनोरंजन किया। बताया कि आज शनिवार को सात दिवसीय मेले का समापन दोपहर बाद देवी देवताओं की शोभायात्रा की अगुवाई में होगा।