सीजीएसटी का इंस्पेक्टर सीबीआई ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते धरा, सस्पेंड
हाइलाइट्स
-
इंस्पेक्टर सोलन जिले में कार्यरत है, किसी कंपनी के मामले को निपटाने के लिए मांग रहा था पैसे
-
चार सदस्यीय टीम गठित की और सुनियोजित तरीके से धरा रिश्वतखोर
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन।सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सीजीएसटी) के एक इंस्पेक्टर को सीबीआई ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। इंस्पेक्टर सोलन जिले में कार्यरत है। रिश्वत मांगने की शिकायत पर सीबीआई ने चार सदस्यीय टीम गठित की और सुनियोजित तरीके से शिकायतकर्ता को पैसे लेकर इंस्पेक्टर के पास भेजा। जैसे ही सीजीएसटी इंस्पेक्टर ने व्यक्ति से 8,000 रुपये लिए तो उसी समय चार सदस्यीय टीम ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। अब सीबीआई की ओर से आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना है। इंस्पेक्टर ने पहली बार रिश्वत मांगी थी या पहले भी वह ऐसे मामलों में संलिप्त रहा, इसके बारे में पता लगाने के लिए सीबीआई आरोपी को कोर्ट से रिमांड में ले रही है। उधर आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है। सीबीआई के पुलिस अधीक्षक राजेश चहल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में छानबीन जारी है।जीएसटी से संबंधित किसी कंपनी के मामले को निपटाने के लिए पैसे की मांग कर रहा है।