सावधान ! सैनिक क्षेत्र में बिना हेलमेट सफर किया तो होगी कानूनी कार्रवाई
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू(सोलन)। अगर आप भी बिना हेलमेट सैनिक क्षेत्र में सफर करते है, तो सावधान हो जाएं। पुलिस ही नही बल्कि सेना की ओर से भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि सुबाथू से धर्मपुर जाने वाले मार्ग पर सड़क की हालत काफी खराब है। दुर्घटना में गंभीर चोटें आ सकती हैं। इस मार्ग पर सेना की चेक पोस्ट पर जवानों की तैनाती रहती है। ऐसे में सेना के जवान तो यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करते और करवाते हैं। लेकिन कुछ सिविल नागरिक सैनिक क्षेत्र में बिना हेलमेट तेज गति से सफर करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करते है। जिसके चलते दो पहिया वाहन चालकों के लिए सैनिक क्षेत्र में पूरी तरह से प्रतिबंध लग चुका है।
जवानों की माने तो सैनिक क्षेत्र में किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो इसको लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट सफर करने से रोका जा रहा है। सेना अधिकारियों के आदेशानुसार सैनिक क्षेत्र में नियमों का पालन करवाने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाएं जा चुके है। जिसमें साफ तौर पर सैन्य पुलिस के सभी यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश के साथ साथ सैनिक क्षेत्र में धीमी गति से चलने व फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगाया गया है। अधिकारियों के आदेशानुसार अब ऐसे में अगर कोई नियमों को तोडता है। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।