ईकेवाईसी न करवाने वालों और डिपुओं में तीन माह का राशन न लेने वालों के कार्ड होंगे ब्लाक
हाइलाइट्स
-
हिमाचल में ऐसे लाखों उपभोक्ताओं पर विभाग करेगा कार्रवाई
-
अकेले शिमला जिला में 1,66,022 उपभोक्ताओं ने नहीं करवाई डिपुओं में ईकेवाईसी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में ईकेवाईसी न करवाने वाले और डिपुओं में तीन माह से राशन न लेने वाले लाखों उपभोक्ताओं के राशन कार्ड ब्लाक हो सकते हैं। ऐसे उपभोक्ताओ को डिपुओं में राशन भी नहीं मिलेगा, जब तक वह ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला में 1,66,022 लोगों ने ई-के.वाई.सी. नहीं करवाई है। जिला शिमला में करीब 7,21,360 कुल लाभार्थी हैं। इन सभी को जिले के 550 से अधिक डिपुओं से सस्ता आटा,चावल, चीनी, नमक और तेल मुहैया करवाया जाता है।
शिमला जिला में अब तक केवल 5,55,294 लोगों ने ही अपनी ई. के.वाई.सी करवाई है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने डिपो संचालकों को निर्देश दिए है कि लोगों को डिपुओं में बुलाकर ई.केवाईसी करवाएं, ताकि लोगों के कार्ड ब्लॉक न हों। अब अगर कोई उपभोक्ता आधार और ई.केवाईसी से संबंधित जानकारी उपलब्ध नहीं करवाते हैं, तो उनके राशन कार्ड अस्थाई रूप से बंद कर दिए जाएंगे। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिमला के जिला नियंत्रक पूर्ण चंद ठाकुर का कहना है कि समस्त निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के अधिकारियों को पत्र लिख कर सभी उपभोक्ताओं के आधार को राशन कार्ड से जोडऩे के लिए ई.केवाईसी और मोबाइल नंबर अपडेट करवाने को कहा है। डिपो संचालकों को प्रक्रिया को निर्धारित समय के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग विभाग पिछले एक साल से उपभोक्तओं को ईकेवाईसी करवाने का निवेदन कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी जिला शिमला ई.केवाईसी करने के लिए लोग नहीं आ रहे हैं। शहर में सैकड़ों बच्चे बाहरी राज्य में पढ़ रहे हैं, इस वजह से डिपो संचालक उनकी ई.केवाईसी नहीं कर पा रहे हैं। जिले में दो लाख के करीब राशन कार्ड धारक हैं। इन राशनकार्डों के जरिए साढ़े सात लाख लोगों को सस्ती दरों पर डिपो से राशन मुहैया करवाया जाता है। जिले में 749727 लाभार्थी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन लेते हैं। प्रदेश की बात करें तो अब तक 19 लाख 36 हजार 443 राशन कार्ड धारक हैं।
विभाग इसलिए करवा रहा ईकेवाईसी
विभाग इसलिए उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी करवा रहा है ताकि राशन के नाम पर फ र्जीवाड़ा न हो। कई बार राशन कार्ड धारक की मौत हो जाती है, लेकिन उसके नाम पर परिवार के अन्य सदस्य राशन लेते रहते हैं। इसके अलावा कई बार दो दो जगहों पर भी राशन लिया जाता है। अगर आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक होगा तो फिंगर प्रिंट के द्वारा उसका मिलान हो जाएगा। ऐसे में एकदम से फर्जीवाडे का पता लग पाएगा। वहीं भविष्य में सरकार की अन्य लाभ भी मिलेंगे इसके लिए भी विभाग ई.के.वाई.सी करवा रहा है।