AccidentLocal News

मंडी के आहूण के पास कार गिरी, दंपत्ति की मौत, पांच घायल

 

हाइलाइट्स

  • घायलों में दो बच्‍चे, भांजा और सास-ससुर शामिल
  • सभी गंभीर हालत में नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी। माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक कार के आहूण के समीप अनियंत्रित होने से खाई में गिर जाने से दंपत्ति की मौत हो गई। 5 घायल हो गए हैं। घायलों में उनके 2 बच्चे, सास-ससुर व एक भांजा शामिल है। घायलों को सिविल अस्पताल बगस्याड़ से नेरचौक मेडिकल कालेज रैफर किया गया है।मृतकों की पहचान 24 वर्षीय नीलम पत्नी संदीप कुमार गांव राजपुरा, तहसील सदर व जिला बिलासपुर और संदीप निवासी राजपुरा के रूप में हुई है। घायलों में 4 वर्षीय हर्ष पुत्र संदीप, 1 वर्षीय पूर्वी पुत्री संदीप, 48 वर्षीय धर्मपाल पुत्र जगत राम निवासी रामशहर, जिला सोलन, 48 वर्षीय राजो देवी पत्नी धर्मपाल निवासी रामशहर, जिला सोलन और 20 वर्षीय बलदेव राज पुत्र बबलू राम निवासी कलर आनन्दपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार संदीप अपनी पत्नी, बच्चों, भांजे और सास-ससुर के साथ माता शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रहा था कि चैलचौक-जंजैहली सड़क पर आहुण के समीप हादसा हो गया। हादसे में संदीप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी नीलम ने बगस्याड़ अस्पताल में दम तोड़ दिया। डीएसपी करसोग ने बताया कि पुलिस ने दम्पति के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं तथा घटना की छानबीन की जा रही है। एसडीएम ललित पोसवाल ने बताया कि मृतकों और घायलों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *