3 माह बाद मंत्रिमंडल बैठक आज, रुकी भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू होने की संभावना
हाइलाइट्स
-
पुलिस में 1,226 पद भरने व 2 पोस्ट कोड भर्तियों पर लग सकती है मुहर
-
लंबित पड़े एनटीटी भर्ती मामले व खनिज नीति को लेकर चर्चा संभव
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद करीब 3 माह बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। बैठक में विभिन्न विभागों में रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। जिसमें पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के 1,226 पद भरने को लेकर निर्णय हो सकता है। पुलिस भर्ती आयु सीमा में 1 वर्ष की छूट मिल सकती है। ताकि युवाओं को भर्ती का अवसर मिल सके। इस विषय में उच्च अधिकारियों की बैठक हो चुकी है तथा अब अंतिम निर्णय सरकार को लेना है।उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय उपसमिति की तरफ से पोस्ट कोड 903 जेओए (आईटी) और पोस्ट कोड 939 जेओए (आईटी) का परीक्षा परिणाम घोषित करने की सिफारिश पर भी मंत्रिमंडल बैठक में मुहर लग सकती है। इसके आधार पर पोस्ट कौड 903 जेओए (आईटी) में 82 व पोस्ट कोड 939 जेओए (आईटी) 295 पदों पर भर्ती करेगा। इस तरह कुल मिलाकर 377 जेओए (आईटी) पदों पर भर्ती होगी। लंबे समय में लंबित पड़े एन.टी.टी. भर्ती पर भी निर्णय लिए जाने की संभावना है। विभागीय स्तर पर करीब 4,500 पदों को भरने को लेकर व्यापक चर्चा हो चुकी है तथा अब इसके भर्ती प्रारूप को अंतिम रूप देना बाकी है।
-
अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने और राजस्व को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2024 के लिए नई खनिज नीति को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस नीति से जुड़े कुछ विषयों पर फिर से चर्चा हो सकती है।
-
नई नीति में खनन गतिविधियों को विनियमित करने और इससे संबंधित प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने की बात कही गई है।
-
जानकारी के अनुसार अब तक बैठक के लिए 15 एजेंडा आइटम को अंतिम रूप दे दिया गया है, लेकिन इसमें बढ़ौतरी की संभावना है। बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है। हालांकि यह बैठक 3 विधानसभा उपचुनावों देहरा, नालागढ़ एवं हमीरपुर की घोषणा के बीच हो रही है। ऐसे में इन विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर चर्चा नहीं हो सकती है।