हिमाचल के कालेजों में सी-डैक डिप्लोमा कोर्स होंगे शुरू
- सर्टीफिकेट कोर्स की फीस छात्र करेंगे वहन
शिमला। राज्य के कालेजों में सी-डैक (सैंटर फॉर डिवैल्पमैंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग विकास केंद्र) के शुरूआती, मध्यवर्ती और उन्नत स्तर के कोर्स को शुरू किया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने इस कोर्स का फीस स्ट्रक्चर और प्रस्तावित पाठ्यक्रमों की सूची जारी कर दी है। इस सर्टीफिकेट कोर्स की फीस छात्र द्वारा वहन की जाएगी। विभाग की मानें तो जल्द ही सी- डैक के प्रतिनिधि कालेज के शिक्षकों और छात्रों को कोर्स के बारे में प्रैर्जेंटेशन देने के लिए कालेज का दौरा करेंगे। ऐसे में उक्त प्रतिनिधि कालेज के बुनियादी ढांचे और कम्प्यूटर लैब का इस्तेमाल करेंगे। विभाग ने कालेजों को उक्त प्रतिनिधियों को संबंधित सभी सुविधाएं देने को कहा है। हालांकिसी-डैक कोर्स पढ़ाने के लिए फैकल्टी ऑनलाइन और ऑफलाइन तैनात की जा सकती है। कोर्स में 40-50 छात्रों को दाखिला दिया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने कालेज प्रधानाचार्यों को 18 मई तक ई-मेल के माध्यम से छात्रों की पाठ्य क्रमवार सूची प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। युवाओं को आई.टी. में ट्रेंड करने के लिए विभाग उक्त कोर्स शुरू करने जा रहा है। किसी भी स्ट्रीम का छात्र इसमें प्रवेश ले सकता है।