HealthLocal NewsMandi

रक्तदान कर दुर्घटना में घायलों को दिलाया जा सकता है जीवन दान: प्रकाश राणा

 

  • दिवंगत सांसद की पुण्यतिथी पर जोगेंद्रनगर में 40 लोगों ने किया रक्तदान

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी),राजेश शर्मा।रक्तदान कर दुर्घटना में घायलों को जीवनदान दिलाया जा सकता है। यह बात विधायक प्रकाश राणा ने जोगेंद्रनगर में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कही। रविवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के स्वर्गीय सांसद राम स्वरूप शर्मा की तृतीय पुण्यतिथि पर मन्त्रा फाउंडेशन जोगेंद्रनगर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दानी सज्जनों के द्वारा भेंट किए जा रहे रक्तदान से कईयों को जीवनदान मिला है। इस प्रकार के आयोजनों में युवाओं की बढ़ती सहभागिता गंभीर मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। विधायक प्रकाश राणा ने इस अवसर पर दिवंगत सांसद को स्मरण कर कहा कि स्वर्गीय सांसद की स्मृति में उनके पुत्रों व सहयोगियों द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर के आयोजन को सराहनीय बताते हुए प्रशंसा की। इससे पहले सांसद के ज्येष्ठ पुत्र शांति स्वरूप शर्मा, आनंद स्वरूप शर्मा ने रक्तदान शिविर में पहुंचे विधायक प्रकाश राणा व युवाओं का आभार जताया और स्थानीय अस्पताल में दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा के द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं की जानकारी दी साथ ही रोगी वार्डों में दाखिल मरीजों का हाल भी जाना।

जोगेंद्रनगर के टैक्सी चालक राजेश ने 42वीं बार किया रक्तदान


रविवार को नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में जिमजिमा गाँव के टेक्सी चालक राजेश कुमार ने 42वीं बार रक्तदान किया , कपिल ने 20वीं बार ,संजीव कुमार ने 15वीं बार , भरत सिंह ने 12वीं बार , सरवन ठाकुर ने 9वीं बार शक्ति राणा ने 7वी बार रक्तदान किया । जिन्हें विधायक प्रकाश राणा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय सकलानी व मंडल महामंत्री संजीव , कैलाश भारद्वाज , सौरव जम्वाल , नागेंद्र पाल , परमजीत सिंह, कपिल , ऋषभ , अश्वनी गुप्ता , साहिल ठाकुर , श्याम सिंह, अनिल कुमार , कोमल ठाकुर , राकेश कुमार , सूरज कुमार , आयुष ठाकुर , आशुतोष शर्मा , भीम सिंह , रोहित , अभिनय , सौरभ , गीतानंद , सुरेश कुमार , भरत भूषण, शांति स्वरूप शर्मा , आनंद स्वरूप शर्मा कमलकांत, ओम प्रकाश समेत लगभग 40 लोगो ने रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *