AccidentLocal NewsMandi

मंडी में ट्यूब से बनी नाव पलटने से कारोबारी की मौत, पत्‍नी घायल

 

हाइलाइट्स

  • मंडी में एमडी स्‍वीट्स के नाम से कारोबार करता था कारोबारी रूपलाल
  • तरनोह पंचायत के चरोगी गांव में शादी समारोह में जा रही थी दंपत्ति

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी। तरनोह गांव में ब्यास नदी को पार करते समय टायर की ट्यूब से बनी नाव पलटने से एमडी स्वीट के नाम से मिठाइयों का कारोबार करने वाले व्‍यापारी की मौत हो गई है। जबकि पत्नी को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। दंपती नदी को पार करके तरनोह पंचायत के चरोगी गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पर पुल नहीं है, इसलिए यहां नाव इस्तेमाल की जाती है। मरने वाले की पहचान रूपलाल और घायल पत्नी की पहचान वीना देवी के नाम से हुई है। तरनोह पंचायत के चरोगी गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वह इसके लिए घेरू बल्ह गांव से ट्यूब से बनी एक नाव में बैठे। ब्यास नदी को पार कर रहे पति-पत्नी की नाव का अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों नदी में गिर गए। उस समय आंधी भी चल रही था। शायद इसी के चलते नाव पलट गई हो। हादसे के दौरान पत्नी वीना देवी ने जैसे तैसे रस्सियों का सहारा लेकर जान बचा ली, जिसे वहां मौजूद लोगों ने सुरक्षित बचा लिया। लेकिन रूपलाल डूब गए और उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उनका शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। उधर, घटना की पुष्टि एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *