CRIMEHaryanaLocal NewsSolan

सीजीएसटी में रिश्‍वतखोरी: आरोपी इंस्‍पेक्‍टर और अधीक्षक के सोलन, मोहाली और ऊना के ठिकानों में सीबीआई की दबिश, कई सुबूत लगे हाथ

 

हाइलाइट्स

  • रिश्‍वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हैं सीजीएसटी सोलन कार्यालय के इंस्‍पेक्‍टर और कार्यालय अधीक्षक
  • इंस्पेक्टर अक्षय कुमार धीमान की गिरफ्तारी के बाद फरार अधीक्षक जॉर्ज कुमार जीकपुर से है धरा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन। सोलन में रिश्‍वत लेने के आरोप में धरे गए सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सीजीएसटी) के इंस्पेक्टर के बाद सीबीआई ने फरार चल रहे सोलन कार्यालय अधीक्षक को जीरकपुर से धरा है। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन के पीछे उसी का शातिर दिमाग था। दोनों को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया है।

उधर, गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दोनों के आधिकारिक और आवासीय परिसर में दबिश देकर अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। यह दबिश सोलन, मोहाली (पंजाब) और ऊना जिले में की गई।इंस्पेक्टर अक्षय कुमार धीमान की गिरफ्तारी के बाद अधीक्षक जॉर्ज कुमार भाग गया था। सीबीआई ने उसे वीरवार रात को ही जीरकपुर से गिरफ्तार किया और शिमला लाया गया। सीबीआई के पुलिस अधीक्षक राजेश चहल की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय टीम ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। दोनों आरोपियों के खिलाफ शिमला में नए कानून के तहत पहला मामला दर्ज हुआ है।

काल डिटेल में हाथ लगे अहम सुराग


आरोपियों की कॉल डिटेल भी खंगाली है। इसमें पैसों के लेनदेन समेत कई अहम सबूत सीबीआई के हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि पैसों का यह लेनदेन लंबे समय से चल रहा था। शिकायत मिलने पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की। गौर हो कि सोलन जिले में तैनात सीजीएसटी के इंस्पेक्टर को बुधवार रात को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *