ऊना में स्कूटी से टकराई बाइक, दो युवाओं की मौत, एक घायल
हाइलाइट्स
-
नंगल से ऊना की ओर आ रहे थे बाइक पर सवार होकर युवक
-
बाइक सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी से टकरा गई, दोनों युवकों की मौके पर मौत
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
ऊना। बाइक और स्कूटी की जोरदार भिडंत में थाना सदर के बहडाला क्षेत्र में दो युवकों की जान चली गई है। एक युवक घायल हो गया। युवक बाइक पर सवार होकर नंगल से ऊना की ओर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी से टकरा गई। मृतकों की पहचान संतोष (23) पुत्र रामवीर निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश और विपिन के तौर पर हुई। जबकि सुरेश (28) निवासी निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संतोष अपने दो दोस्तों विपिन और सुरेश के साथ रविवार को किसी जरूरी काम के सिलसिले में नंगल गया हुआ था। शाम करीब चार बजे नंगल से लौटते समय बहडाला में एक नाम होटल के सामने उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी से तेज गति में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी और बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, स्कूल का मालिक पास में ही डिवाइडर के पास खड़ा होकर फोन पर किसी से बात कर रहा था।
हादसे में बाइक सवार संतोष और उसके साथी विपन को सिर में गहरी चोट आई। उनके सिर में कानों के काफी खून बहने लगा। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीसरे बाइक सवार सुरेश को गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने संतोष और विपिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुरेश का उपचार जारी है।