Local NewsMandiPOLITICS

भास्‍कर गुप्‍ता जोगेंद्रनगर व्‍यापार मंडल के अध्‍यक्ष, गुरूशरण परमार को 39 मतों से हरा

हाइलाइट्स 

  • जोगेंद्रनगर व्यापार मंडल के चुनाव संपन्‍न

  • 600 कारोबारियों ने बैलट पेपर से किया मतदान

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। व्यापार मंडल जोगेंदरनगर के अध्यक्ष पद का चुनाव युवा कारोबारी भास्कर गुप्ता ने जीता है। उन्‍होंने अपने प्रतिद्वंदी  गुरू शरण परमार को 39 मतों से हराया। वहीं, चुनावी दंगल में उतरे कुल चार प्रत्याशियों में से दो की जमानत भी जब्‍त हुई है।

सोमवार देर शाम चुनाव समिति के मुख्य संयोजक ओम मरवाह, सह संयोजक कृष्ण शर्मा, अध्यक्ष पद के चुनावों के ओबजरर्वर ओपी ठाकुर, चुनाव संमवनयक रवींद्र शर्मा ने अध्यक्ष पद के विजेता उम्मीदवार का परिणाम घोषित किया। जिसमें जीत हासिल करने वाले भास्कर गुप्ता को चुनाव समिति ने प्रमाण पत्र भेंट कर अपनी शुभकामानाएं भी दी।

अध्यक्ष पद जीतने वाले उम्मीदवार भास्कर गुप्ता ने 304, दूसरे नंबर पर रहे गुरू शरण परमार ने 265 ,तीसरे स्‍थान पर रहे विनोद शर्मा ने 18 और चौथे नंबर पर रहे मोहित लटावा ने 11 मत हासिल किए। पंजीकृत  सात सौ मतदाताओं में से 600 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया। बैलट पेपर से हुये व्यापार मंडल के अध्यक्ष के चुनावों में दो मत रद्द करने पड़े।

मतदान को लेकर महिला कारोबारियों का खूब दिखा उत्साह


 

जोगेंदर नगर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के चुनावों में महिला कारोबारी मतदाताओं का खूब उत्साह देखने को मिला। सोमवार सुबह नो बजे मतदान की प्रकिया शुरू होते ही कारोबारी मतदाता बोट डालने पंहुच गये। तीन बजे तक चली मतदान की प्रक्रिया में दोपहर 12 बजे तक ही पचास प्रतिशत मतदान पूरा हो गया था। पुरूषो के महिला कारोबारी ओझ ने भी अपने मत का इस्तेमाल बढ़चढ़ किया।

कारोबारी, सोनिया, राखी, इंदू ओर निजी दंत क्लिनिक की चिकित्सक साक्षी ने भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुनने को अपना मतदान किया। पुलिस के पहरे में हुये मतदान प्रक्रिया के दौरान सिविल अस्पताल जोगेंदर से डाक्टर मांणिकय भी अपनी चिकित्सा टीम के साथ मोजूद रहे। दमकल विभाग के प्रभारी कर्म सिंह ने भी सुरक्षा का जिम्मा उठाते अपनी सेवांये दी। मतदान 93.प्रतिशत रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *