वॉलीबाल में भराडू स्कूल, कन्या स्कूल व जोगेंद्रनगर कॉलेज बने विजेता
-
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित की जा रही हैं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर (मंडी), राजेश शर्मा।राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगेंद्रनगर के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 छात्र वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडू पहले तथा नव ज्योति पब्लिक स्कूल भराडू दूसरे स्थान पर रहा। इस वर्ग में छात्राओं की वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर की ए टीम विजेता तथा बी टीम उपविजेता रही।
पहला व दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीमों को क्रमशरू 41 सौ व 31 सौ रुपये की इनामी राशि प्रदान की। इसी तरह आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता की महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर विजेता तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगेंद्रनगर उप विजेता बने। दोनों टीमों को विजेता व पुरूष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर विजेता तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा उप विजेता बने। खो-खो प्रतियोगिता के वर्गों में विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमशरू 51 सौ व 31 सौ रूपये की इनामी राशि प्रदान की गई। तहसीलदार जोगेंद्रनगर डॉ. मुकुल शर्मा ने वॉलीबाल व खो-खो प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर खेल आयोजन समिति के सदस्य खजान सिंह सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।