मानसून से पहले आपस में जुड़ेगें मच्छयाल के दो धार्मिक स्थलों में सुंदर घाट, 45 लाख से स्टील फुट ब्रिज का आधारभूत ढांचा तैयार
-जोगेंद्रनगर सरकाघाट सड़क से सटे ऐतिहासिक प्राचीन शनिदेव मंदिर और मच्छिंद्रनाथ के सुंदरीकरण से श्रद्धालुओं की आवाजाही होगी सुगम, पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी के जोगेंद्रनगर के दो ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के सुंदरघाट को आपस में जोड़ने के लिए स्टील फुट ब्रिज का आधारभूत ढांचा तैयार हो गया है और इस मानसून सीजन के शुरू होने से पहले दोनों और श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए पैदल स्टील फुट ब्रिज में आवाजाही शुरू होगी। अनुमानित 45 लाख रूपये फुट ब्रिज पर खर्च किए जा रहे हैं जिसका 70 प्रतिशत से अधिक कार्य लोक निर्माण विभाग की देखरेख में पूरा हो गया है। सरकाघाट सड़क पर जोगेंद्रनगर शहर से करीब दस किलोमीटर दूर मच्छयाल की पवित्र झील में स्थापित एक और शनिदेव मंदिर और दूसरी और मच्छिंद्रनाथ मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की सुविधाओं और संसाधनों में विस्तार और पर्यटन की दृष्टि से धार्मिक स्थलों के सुंदरीकरण का यह ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी संसदीय क्षेत्र के दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा ने धरातल में उतारा था। जिसका अधिकांश निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 27.50 मीटर लंबे स्टील फुट ब्रिज के स्टक्चर का निर्माण कार्य औद्योगिक क्षेत्र में हो रहा है और जल्द ही करीब चार फीट चौड़े फुट स्टील ब्रिज का स्टक्चर जोगेंद्रनगर के मच्छयाल में पहुंचते ही इसे स्थापित किया जाएगा। वीरवार को लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता राहुल ने बताया कि अनुमानित 45 लाख रूपये पैदल फुट ब्रिज पर खर्च किए जा रहे हैं जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। बताया कि स्टील फुट ब्रिज का स्टक्चर तैयार किया जा रहा है और बरसात से पहले इसे स्थापित कर शनिदेव और मच्छयाल मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी। बता दें कि बरसात में मच्छयाल खड्ड के उफान पर आ जाने से इन दोनों धार्मिक स्थलों के सुंदर घाटों तक श्रद्धालुओं को पहुंचने के लिए कई दिक्कतें का सामना करना पड़ता था। वहीं पानी के तेज बहाव के चलते दोनों धार्मिक स्थलों के श्रद्धालु भी पवित्र झील की सुंदरता को निहार नहीं पाते थे लेकिन अब मच्छयाल खड्ड पर स्टील फुट ब्रिज की सुविधा उपलब्ध होते ही श्रद्धालुओं को दोनों ही धार्मिक स्थलों में आवागमन सरल होगा इससे दोनों ही धार्मिक स्थलों की सुंदरता को भी चार चांद लगेगें।
जोगेंद्रनगर सरकाघाट सड़क पर मच्छयाल की पवित्र झील में प्राचीन शनिदेव मंदिर और मच्छिंद्रनाथ में श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए अनुमानित 45 लाख रूपये के पैदल स्टील फुट ब्रिज का 70 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा कर लिया गया है। मानसून सीजन से पहले इस पुल पर श्रद्धालुआें की आवाजाही शुरू करवा दी जाएगी।
जेपी नायक, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग डिविजन जोगेंद्रनगर।