Local NewsMandi

मच्छयाल खड्ड में अठखेलियां करने पर रोक

हाइलाइट्स

  • पिकनिक स्पॉट बने धार्मिक स्थल पर अराजक तत्वों पर कार्रवाई के आदेश
  • दिल्ली निवासी युवक की मौत के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया संज्ञान
  • खड्ड में पानी की गहराई न भांप पाने से कई घरों के पहले भी बुझ चुके हैं चिराग, अब हरकत में आया पंचायती राज विभाग

राजेश शर्मा


जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी के जोगेंद्रनगर की सैंथल पंचायत की मच्छयाल खड्ड में अठखेलियां करने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने रोक लगा दी है। यहां पर दशकों पुराने शिव मंदिर के समीप श्रद्धालुओं के लिए बने धार्मिक स्थल को पिकनिक स्पॉट समझकर अराजकता फैलाने वालों पर भी कार्रवाई के आदेश जारी हुए हैं। मच्छयाल खड्ड में दिल्ली निवासी युवक की मौत के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के आहवान पर यह संज्ञान लिया है। वहीं खंड विकास अधिकारी ने भी संबंधित पंचायत के अधीन आने वाली खड्ड में ऐसी कोई भी गतिविधियों को बढ़ावा न देने का आहवान किया है जिससे किसी भी प्रकार के जानी नुकसान के होने की संभावनाएं प्रबल हो।

शनिवार को सैंथल पंचायत के प्रधान राकेश कुमार ने स्वयं इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मच्छयाल खड्ड के एक किनारे पानी की गहराई को देखते हुए कोई अनहोनी घटना फिर न घटे इसलिए यहां पर नहाने के अलावा अठखेलियां करने पर भी रोक लगा दी गई है। बताया कि धार्मिक स्थल के समीप बाहरी राज्य के लोग नशे का सेवन कर अराजकता फैलाने का भी जो प्रयास कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश जारी कर रखे हैं। कहा कि शिव मंदिर में मौजूद मेला समिति के सदस्यों और मंदिर की देखरेख के लिए तैनात दो साधुओं को भी मच्छयाल खड्ड में किसी भी प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देने वालों की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को देने का आहवान किया गया है। बता दें कि करीब डेढ सौ साल पुराने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ यहां पर बह रही सुकड़ खड्ड में श्रद्धालुओं के शाही स्नान के लिए एक पवित्र झील का निर्माण भी किया गया है।

जहां पर हर साल एकादशी के दौरान मेले भी आयोजित होते हैं। इसके साथ ही खड्ड का एक किनारा जहां पर पानी की गहराई बाहरी राज्य के लोग नहीं भांप पाते हादसों की आशंका को देखते हुए अब पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां पर अठखेलियां करने पर रोक लगा दी है। सैंथल पंचायत के निवासी सुरेंद्र कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कई साल पहले एक युवती की भी यहां पर डूबने से मौत हो गई थी और तीन दिन पहले दिल्ली निवासी युवक की मौत होने के बाद अब यहां पर पंचायत प्रतिनिधी और खंड विकास अधिकारी भी हरकत में आए हैं।


शनिवार को विकास खंडाधिकारी सरवण कुमार ने बताया कि सैंथल पंचायत की मच्छयाल खड्ड के समीप नहाने पर रोक लगाने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएगें। ताकि यहां पर फिर अनहोनी घटना न हो सके। कहा कि वह पंचायत प्रतिनिधियों को भी मच्छयाल खड्ड में आवश्यक ऐहतियात बरतने की हिदायत देगें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133