एक बार नहीं तो चार किस्तों में एरियर की हो अदायगी
हाइलाइट्स
-
महंगाई भत्ते की किस्त की अदायगी एक मुश्त करने के आदेश पारित करे सरकार
-
भारतीय राज्य पेंशन महासंघ की कुनिहार इकाई की बैठक हुई संपन्न
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा । भारतीय राज्य पेंशन महासंघ की कुनिहार इकाई की बैठक अध्यक्ष आर पी जोशी की अध्यक्षता में कुनिहार के होटल एवर ग्रीन में की गई। जिसमें डीए और एरियर की किश्त को लेकर जारी विवादित अधिसूचना को वापिस लेने के लिए सरकार का आभार जताया। इस दौरान मांग उठाई गई कि सरकार एक बार नहीं तो चार किस्तों में एरियर की अदायगी करे। महंगाई भत्ते की किस्त की अदायगी एक मुश्त करने के आदेश पारित करें। बैठक में भारतीय राज्य पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में ओम प्रकाश गर्ग को कुनिहार ईकाई का अतिरिक्त महासचिव नियुक्त किया गया है और राजस्व विभाग से रिटायर्ड रमेश चंद्र योगी जी को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है। ठक में कुनिहार ईकाइ के महासचिव श्यामा नंद शाडिल, वित्तीय सचिव देवेंद्र कुमार कौशल जगदीश चंद चंदेल ,ओम प्रकाश गर्ग , भगवान सिंह वर्मा, सुशील शर्मा ,भवानी सिंह, राजेंद्र धीमान ,सोहन लाल शर्मा , चेत राम तनवर, कंचन माला , कमलेश ठाकुर, गोपाल कृष्ण, हरी दास वर्मा,ओम प्रकाश राणा, तेज राम वर्मा, और कवर सिंह उपस्थित रहे ।