अवाहदेवी से अयोध्या पहुंची एचआरटीसी बस को देख कर खुश भोरंज के फौजी जवान
हाइलाइट्स
-
बस के साथ खिंचवाई फोटो, चालक परिचालक से हमीरपुरी बोली में की बातें
-
भोरंज के फौजी जवान लखनऊ में दे रहे हैं सेवाएं
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। एचआरटीसी ने हमीरपुर के अवाहदेवी से आयोध्या श्री राम लला दर्शन के लिए बस सेवा शुरू की है। लेकिन ये बस सेवा यात्रियों को अयोध्या पहुंचाने के साथ लखनऊ व अयोध्या में रहने वाले हिमाचलियों का दिल भी जीत रही है और वहां हिमाचलवासियों की हिमाचल की यादें ताजा कर रही है। बीते दिन अवाहदेवी से अयोध्या के लिए बस यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस दौरान बस कुछ तकनीकी खराबी के कारण लखनऊ में एक मिलिट्री कैंट के समीप जाकर खड़ी हो गई। वहीं लखनऊ में सेना में सेवाएं दे रहे हमीरपुर के फौजी जवान का एचआरटीसी बस और वो भी हमीपुर के अवाहदेवी से लखनऊ पहुंची बस को देख कर खुशी का ठिकाना न रहा और वह चालक से बात करने के लिए बस के पास पहुंच गए और अपनी खुशी जाहिर की। वहीं फौजी जवान ने चालक परिचालक से हमीरपुरी बोली में बातें भी की। यही नहीं बस के साथ एक यादगार फोटो खिंचवाई। इसके अतिरिक्त अपने एक साथी को भी बुलाया और साथी को बताया कि ये बस उनके गांव से लखनऊ पहुंची है। बस को देखते ही फौजी जवान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं उन्होंने चालक से ये भी कहा कि वह एक बार इस बस में सफर जरूर करेंगे।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही फौजी जवान की खुशी
लखनऊ में एचआरटीसी बस और खास कर उनके क्षेत्र से पहुंची बस को पहुंचने की खुशी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हो रही है। वहीं निगम की ये सेवा यात्रियों की सुविधा देने के साथ दिलों का रिश्ता जोडऩे का संदेश भी दे रही है।
हिमाचल से हमीरपुर के अवाहदेवी से अयोध्या के लिए एचआरटीसी सेवा शुरू की है लेकिन ये सेवा यात्रियों को सुविधा देने के लिए वहां रहे हिमाचलियों का दिल भी जोड़ रही है। जिस तरह वहां रह रहे फौजी जवान को बस को देखकर खुशी हुई हैं। वहीं ये बस अयोध्या तक गुजरती है सभी हिमाचली इस पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
रोहन चंद ठाकुर, एमडी एचआरटीसी