अनुज शर्मा, कुमार साहिल, ममता और ईशांत भारद्वाज, मचाएगें धमाल
- जोगेंद्रनगर राज्य स्तरीय लघु शिवरात्री मेले की चार सांस्कृतिक संध्याएं फाइनल
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी),राजेश शर्मा। राज्यस्तरीय लघ शिवरात्री देवता मेले की सांस्कृतिक संध्या में प्ले बैक सिंगर अनुज शर्मा,कुमार साहिल के साथ इंडियन आईडल फेम नितिन कुमार के साथ ईशांत व ममता भारद्वाज भी धमाल मचाएगें। हिमाचल प्रदेश के लोक स्टार कलाकारों के अलावा बॉलीबुड सिंगर व नामी गायक कलाकारों को भी मेला समिति ने आमंत्रित किया है। चार सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के लोक गायक रमेश ठाकुर के अलावा मंडी, कांगड़ा नामी गायक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देगें। शनिवार को मेला समिति के अध्यक्ष एसडीएम मनीश चौधरी ने स्टार कलाकारों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलाकारों को सांस्कृतिक संध्याओं में अधिमान दिया गया है। इनमें मंडी व कांगड़ा जिला के गायक कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी अधिमान दिलाया गया है। बताया कि सांयकालीन संध्या का आगाज पांच बजे से शुरू हो जाएगा। देर रात दस बजे तक सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश के हर जिले की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं को आकर्षक बनाने के लिए मेला समिति ने हर यथासंभव प्रयास किए हैं। दर्शकों के बैठने के लिए रामलीला मैदान में वाटरपू्रफ पंडाल स्थापित किया गया है। रोजाना सांयकालीन संध्याओं में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के साथ सांस्कृतिक संध्याओं में भी दर्शकों का सहयोग मांगा है।
हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस की क्यू आर टी टीम रहेगी तैनात-डीएसपी
पांच दिवसीय राज्य स्तरीय जोगेंद्रनगर मेले में अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस की क्यूआरटी टीम नकेल कसेगी करीब सौ से अधिक पुलिस के जवान मेले की हर गतिविधियों की निगरानी करेगें। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि मेला स्थल में पुलिस का सहायता कक्ष भी स्थापित होगा। हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस की क्यू आरटी टीम तैनात रहेगी। वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी शहर में मेले की हर गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। शनिवार को थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने मेले के सुरक्षा प्रबंधों की चर्चा पर बताया कि पहली से पांच अप्रैल तक शहर में व्यवस्थित यातायात के लिए यातायात पुलिस कर्मियों की भी अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। चिन्हित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों की पार्किंग होगी।