Local NewsShimlaTOURISMTrasnport

शिमला आने व जाने वाली सभी रेलगाड़ियां रद्द, जानें वजह

हाइलाइट्स

  • पर्यटन सीजन को झटका, भारी संख्या में पर्यटक उठाते हैं शिमला तक रेल के सफर का रोमांच 

  • लोहे का अस्थायी पुल में दिक्‍कत,  जिस पर अभी तक ट्रेन चल रहीं, मरम्‍मत में जुटा रेलवे विभाग 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला। राजधानी शिमला के समरहिल में रेलवे पुल के गिरने का खतरा बन रहा है। इसलिए रेलवे ने एहतियात के तौर पर सभी रेलगाड़ियों की आवाजाही को बंद कर दिया है। इस ट्रैक से शिमला आने और जाने वाली सभी 7 ट्रेन का आवाजाही शनिवार को नहीं हुई। फिलहाल ट्रेक के दुरुस्त किए जाने तक ट्रेन चलने की संभावना नहीं है । इन दिनों शिमला में पर्यटन सीजन चरम पर है और रेलवे सेवाएं शिमला के लिए बंद होने से पर्यटन सीजन प्रभावित होगा। बाहरी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक ट्रेन के माध्यम से शिमला आते हैं।

अस्‍थाई पुल पर चल रही थी रेलगाड़ियां


शिमला के समरहिल की शिव बावड़ी मे बीते वर्ष बरसात के समय आई आपदा मे रेलवे ब्रिज भी ध्वस्त हुआ था । जिसके बाद इस स्थान पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए लोहे का अस्थायी पुल बनाया गया था। जिस पर अभी तक ट्रेन चल रहीं थीं।

जानें क्‍या बोले पार्षद


स्थानीय पार्षद वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बीते कल इस अस्थायी पुल के एक छोर पर कुछ दिक्कत नजर आने लगी । जिस कारण रेलवे ने आज इस ट्रैक पर आने-जाने वालीं सभी ट्रेने रद्द करने का नोटिस लगाया है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर सीमेंट के स्थाई पुल के निर्माण का काम भी जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *