अजा एकादशी व्रत से मिलेगी पापों से मुक्ति, संतान सुख प्राप्ति के लिए कर सकते हैं उपाय
Post Himachal, Shimla
Ekadashi Upay 2024: आज यानी 29 अगस्त 2024 गुरुवार को अजा एकादशी मनाई जाएगी। प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह की एकादशी को अजा एकादशी का व्रत रखा जाता है। अजा एकादशी व्रत भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अजा एकादशी व्रत को करने से साधक को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। अजा एकादशी व्रत के दिन संतान सुख प्राप्ति लिए उपाय कर सकते है। आइए जानते है संतान सुख प्राप्ति लिए अजा एकादशी का उपाय।
संतान सुख प्राप्ति लिए अजा एकादशी उपाय
अजा एकादशी व्रत करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा साधकों पर रहती है। यह व्रत नि: संतान दंपतियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस व्रत को करने से नि: संतान स्त्री को मातृत्व सुख को भोग सकती है। इसके लिए उसे इस व्रत को विधिवत नियम अनुसार पूरा करना होगा। जानें………..
-
यदि किसी स्त्री को संतान सुख प्राप्त नहीं हो रहा है तो इस व्रत को कर सकती है। इसके लिए अजा एकादशी व्रत के दिन महिला को विशेष रूप से संतान गोपाल मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि, इस मन्त्र का 108 बार जाप करने से लाभ मिलता है।
-
संतान गोपाल मंत्र
‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः’
अजा एकादशी पर करें ये उपाय
अन्न और वस्त्र का दान करना शुभ माना गया है। अजा एकादशी के दिन भी आपको जरूरतमंदों को अन्न और वस्त्र का दान करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में हर कार्य में सफलता की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अजा एकादशी के दिन विशेष पूजा की जा सकती है। सुबह स्नान के पश्चात तुलसी पूजा करना शुभ रहता है। मान्यता है कि तुलसी में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। यही वजह है कि तुलसी पूजा से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद दंपत्ति के जीवन पर पड़ता है।