फेल होने पर पांवटा के सूरजपुर में 18 साल के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान
हाइलाइट्स
-
रोहित के पिता एचआरटीसी में परिचालक
-
घर का इकलौता बेटा था, मातम का माहौल
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सिरमौर। पांवटा के सूरजपुर के 18 वर्षीय छात्र ने दूसरी बार फेल होने पर कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी है। पांवटा थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। रोहित के पिता एचआरटीसी में परिचालक बताए जा रहे हैं। रोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को जब घर पर कोई नहीं था, तभी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां ने जब देखा तो आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। किसी तरह फंदे से नीचे उतारकर सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया।परिजनों ने बताया कि रोहित कुछ साल पहले छत से गिर गया था। इसके बाद से चंडीगढ़ से उपचार चल रहा था। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमाल पाशा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र ने दम तोड़ दिया था। डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने पुष्टि की है।