मेडी मेला में हादसा: चरण स्नान करते वक्त पहाड़ी से श्रद्धालुओं पर गिरे पत्थर, दो की मौत, सात घायल
हाइलाइट्स
-
ऊना में हादसा, मरने वाले दोनो पंजाब के रहने वाले
-
घायलों में तीन ऊना अस्पताल रेफर, पुलिस कर रही जांच
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
ऊना। होली के दिन हिमाचल के ऊना में हादसा हआ है। सोमवार सुबह मेडी होला मोहल्ला मेला में श्रद्धालु सुबह पांच बजे चरण गंगा स्नान कर रहे थे। इस दौरान पहाड़ी से कुछ पत्थर गिरे, इस हाइसे में दो की मौत हो गई है।
वहीं सात घायल है। इनमें गंभीर रूप से घायल तीन श्रद्धालुओं को अंब में प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया। चार घायलों का अंब अस्पताल में उपचार चल रह रहा है। मरने वाले दोनों पंजाब के हैं। इनकी पहचान बिला पुत्र केवल सिंह निवासी फरीदकोट पंजाब और बलवीर चंद पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। इनका अंब में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। कुछ देर में इनके शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मेले में काफी संख्या से लोग पहुंचे हुए थे।
इन्हें ऊना किया रैफर
वहीं बलवीर सिंह पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ ज़िला जिंद हरियाणा, अंग्रेज सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला अमृतसर और रघुबीर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा ज़िला फरीदकोट को ऊना किया गया है।
हादसे में ये श्रद्धालु घायल
इस हादसे में घायल श्रद्धालु गोविंद पुत्र देवराज निवासी बरणाला, धर्मेंद्र सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल जिला तरनतारण, हरपाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर व बबलू पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर अंब अस्पताल में उपचाराधीन है।