भरमौर में आग लगने से दो मंजिला रिहायशी मकान, आटा चक्की मशीन राख
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
भरमौर (चंबा)। जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत पुलन में शुक्रवार सुबह हुए एक अग्निकांड की घटना में दो मंजिला रिहायशी मकान तथा आटा चक्की मशीन, आरा मशीन पूरी तरह से जलकर राख हो गया। ये मकान पुलन निवासी जेहरी राम पुत्र दर्जी राम का है। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से भी सैंकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, जिन्होंने आग पर काबू पाते हुए साथ लगते अन्य घरों को जलने से बचा लिया।
पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने घटना की सूचना एसडीएम भरमौर तथा राजस्व विभाग को दी, जिस पर तहसीलदार भरमौर तेज राम की अगुवाई में टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवार को नियमों के अनुसार हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों के अनुसार ये घटना बिजली की तारों में शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से हुई है। बिजली विभाग से कई बार यहां के पुराने ट्रांसफार्मर को बदलने का आग्रह किया गया है। इस पूरे क्षेत्र में बिजली विभाग के मात्र 2 ही कर्मचारी हैं, जिनके पास 3 पंचायतों का जिम्मा है। इस पंचायत में बिजली की तारें भी बहुत नीचे हैं जो कभी भी किसी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकती हैं। ग्रामीणों ने विभाग से इन्हें तुरंत ठीक करने का आग्रह किया है।