AccidentLocal NewsMandi

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पहाड़ी से चलती कार पर‍ गिरे पत्‍थर, चाचा- भतीजा घायल

 

Post Himachal, Mandi


चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पहाड़ी से एक कार पर पत्थर गिरने के कारण चाची-भतीजा घायल हो गए हैं, जिन्हें जोनल अस्पताल मंडी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान 42 वर्षीय दुनी चंद और 74 वर्षीय प्रेमी देवी निवासी काउ तहसील बालीचौकी के रूप में हुई है। घटना बुधवार सुबह करीब 7ः30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बालीचौकी के दुनी चंद अपनी चाची को कार के माध्यम से उपचार के लिए मंडी लेकर आ रहे थे। गाड़ी में 3 लोग सवार थे। दुनी चंद गाड़ी ड्राइव कर रहा था जबकि साथ वाली सीट पर उसकी चाची बैठी हुई थी। जैसे ही गाड़ी 4 मील के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक एक पत्थर कार के अगले शीशे पर आ गिरा, जिसे आगे बैठे चाची-भतीजा जख्मी हो गए। घटना के बाद घायलों को कुल्लू की ओर से आ रही निजी गाड़ी के माध्यम से जोनल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इनका उपचार जारी है। वहीं गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा युवक पुरी तरह से सुरक्षित है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *