Local NewsSolan

11 अगस्‍त को नई कार्यकारिणी का होगा गठन

हाइलाइट्स

  • पट्टाबरौरी हरिपुर पेंशनर्ज इकाई की मासिक बैठक संपन्‍न
  • लिव इन केशमेंट, बकाया एरियर, मेडिकल बिलों का मांगा भुगतान

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार (सोलन), अक्षरेश शर्मा। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टाबरौरी हरिपुर कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन पेंशनर्ज कार्यालय पट्टाबरौरी में इकाई अध्यक्ष डीडी कशयप की अध्यक्षता में हुआ। इकाई अध्यक्ष कशयप ने कहा कि वर्तमान पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टाबरौरी हरिपुर इकाई का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बैठक में चर्चा के उपरांत आगामी माह अगस्त की 11तारीख को नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए जनरल हाउस रखने का निर्णय लिया गया।

अधिवेशन 11 अगस्त को पेंशनर्ज भवन नजदीक दुर्गा माता मंदिर पट्टाबरौरी में सुबह 11बजे होगा व इस अधिवेशन में इकाई के सभी सदस्य समय पर पहुंचे ,ताकि नई कार्यकारिणी का गठन किया जा सके।इसके अलावा पेंशनरो की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई,जिसमे सरकार से लिव इन केशमेंट, बकाया एरियर, मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए सरकार जल्द बजट का प्रावधान करे, क्योंकि प्रदेश के बहुत से पेंशनर्ज अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर है व इस दौरान दवाइयों के सहारे ही जीवन चल रहा होता है।

अतः मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए। कशयप ने कहा कि पेंशनर्ज सरकार को भरपूर सहयोग करते है, परन्तु सरकार अपने करीब 2 वर्ष के कार्यकाल में पेंशनरो की समस्याओं पर गौर नही कर रही है।उन्होंने सरकार से सयुंक्त सलाहकार समिति गठित करने की मांग की है, ताकि पेंशनरो की समस्याओं को समय पर हल किया जा सके। इस दौरान बैठक में जगदेव गर्ग,ख्याली राम, केशवा राम, बिशन दास कश्यप,नेक राम कौशल, बीरबल परिहार,चेत राम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *