परिवार को बंधक बनाकर लाखों के गहने और नकदी उड़ा ले गया चोर गिरोह
-
मंडी कांगड़ा सीमा से सटे भैरू और सूजा गांव में एक ही रात दो घरों से करीब 6 लाख रूपये के गहने, नकदी पर हाथ साफ
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी-कांगड़ा सीमा से सटे तलकेहड़ पंचायत के भैरू और सूजा गांव में एक ही रात को दो घरों से करीब 6 लाख के गहने और नकदी पर हाथ साफ होने का मामला पुलिस थाना जोगेंद्रनगर और बीड़ में दर्ज हुए हैं। इनमें विकास खंड चौंतड़ा की तलकेहड़ पंचायत के भैरू गांव में चोर गिरोह ने परिवार के तीन सदस्यों को बंधक बनाकर अनुमानित चार लाख रूपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया है। वहीं दूसरे मामले में कांगड़ा जिला के पुलिस थाना बीड़ के अधीन आने वाले सूजा गांव में करीब दो लाख के गहने चुरा लेने की शिकायत दर्ज हुई है। दोनों ही थानों की पुलिस ने शिकायतकर्ताओं संसार और विनोद कुमार के द्वारा दिए गए ब्यान के आधार पर चोर गिरोह की धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस चोकी चौंतड़ा में कुछ संदिग्धों को पुलिस ने तलब कर पूछताछ शुरू की है लेकिन अभी तक चोर गिरोह के किसी भी सदस्य की गिरफतारी और चुराई गई नकदी और गहने की पुष्टि पुलिस के द्वारा नहीं की गई है। भैरू गांव के शिकायकर्ता संसार चंद ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वीरवार देर रात करीब 12 बजे के बाद वह अपने परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ जब घर में मौजूद थे तभी बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगाकर चोर गिरोह ने उनके घर से चार लाख के नकदी व गहने चुरा लिए हैं। बताया कि उन्हें देर रात ही जब चोरी की वारदात का पता चला और गिरोह के सदस्य को दबोचने को आगे आए तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। बाद में उनके चीखने चिल्लाने के बाद आसपास के लोग घर पहुंचे लेकिन तब तक चोर गिरोह वहां से भाग गया था। वहीं दूसरे मामले में सूजा गांव के शिकायत कर्ता विनोद कुमार ने पुलिस थाना बीड़ में दी गई शिकायत में करीब दो लाख रूपये के गहने चुरा लेने का दावा किया है। बता दें कि चोरी की दोनों वारदातों से दोनों ही ईलाकों में अब दहशत का माहौल बन गया है। सूजा और भैरू गांव के लोगों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को तलकेहड़ पंचायत की प्रधान शूचिका ने बताया कि भैरू गांव में परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर चोरी की इस बड़ी वारदात से पंचायत में दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा से उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है।
पुलिस थाना बीड़ के अधीन आने वाले सूजा गांव में शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने करीब दो लाख रूपये के गहनों को चुरा लेने की शिकायत पुलिस को सौंपी है। घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस ने कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
दिलीप सकलानी, थाना प्रभारी बीड़ जिला कांगड़ा