Local NewsShimla

21 से 30 जून तक रिज मैदान में 8 वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला

 

  • देश के 30 प्रकाशक लेंगे हिस्सा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। ओकार्ड इंडिया दिल्ली और हिमालय साहित्य संस्कृति के द्वारा आठवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला 21 जून से 30 जून तक शिमला के रिज मैदान पर आयोजित किया जा रहा है। पुस्तक मेले का उद्घाटन 21 जून को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। ओकार्ड इंडिया के संयोजक सचिन चौधरी ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पुस्तक मेले में हिंदी अंग्रेजी के 30 प्रकाशक भाग ले रहे हैं जिसमें 45 बुक स्टॉल लग रहे हैं। पुस्तक मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों का साहित्य रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इस बार का छठा ओकार्ड साहित्य सम्मान हिंदी के चर्चित कवि आलोचक गणेश गनी को दिया जाएगा। 22 जून को “कवि दरबार” जिसमें चालीस से ज्यादा स्थानीय और देश के कई भागों से रचनाकार भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और देश के प्रख्यात साहित्यकार प्रो. अब्दुल बिस्मिल्लाह होंगे। 23 जून को बाल साहित्य मंच आयोजित होगा। 24 जून को वरिष्ठ कवि मोहन साहिल के कविता संग्रह का लोकार्पण शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे और साथ पुस्तक मेले का निरीक्षण भी करेंगे। 25 जून को दोपहर “हिंदी साहित्य और अनुवाद” का कार्यक्रम हैं। 29 जून का कार्यक्रम “समकालीन हिंदी साहित्य और आलोचना” विषय पर होगा। इसके अलावा 24 जून को साहित्य संवाद और 28 जून को गांव का इतिहास पुस्तक का लोकार्पण होगा।उन्होंने बताया कि अभी तक शिमला में उन्हें पाठकों का अच्छा रुझान देखने को मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार पुस्तक मेला रिज मैदान पर होने से उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *