संतोषगढ़ में गाड़ी से सिक्कों से भरी 82 बोरियां पकड़ी
हाइलाइट्स
-
एक बोरी में कटे और फटे नोट भी बरामद
-
सिक्कों की कीमत लाखों में बताई जा रही
-
चालक नहीं प्रस्तुत कर सका कोई दस्तावेज
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
ऊना। चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने संतोषगढ़ में एक गाड़ी से सिक्कों से भरी 82 बोरियां पकड़ी है। जबकि एक बोरी में कटे-फटे नोट मिले हैं। सिक्कों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। चुनाव आयोग सिक्कों की गिनती करने में जुट गया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि सिक्के कहां से लाए गए है और कहां लेकर जाए जा रहे थे। गाड़ी को रवि कुमार निवासी लुधियाना चला रहा था। जिसके खिलाफ जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि रविवार को फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा संतोषगढ़ में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक पिकअप को तलाशी के लिए रोक लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में सिक्कों से भरी बोरियां बरामद की गई। उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने एक गाड़ी से सिक्कों से भरी 82 बोरियां पकड़ी है। वहीं एक बोरी में फटे नोट है।