नेशनल बालीबाल अकादमी में प्रशिक्षण के लिए 66 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल
-
मौसम का रहा खलल, ट्रायल से वंचित रहे खिलाड़ी अब 21 अप्रैल को फिर बहाएंगे पसीना
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। नेशनल बालीबाल अकादमी पधर में प्रशिक्षण प्रवेश चयन को लेकर आयोजित दो दिवसीय ट्रायल में विभिन्न आयु वर्ग के 66 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों में अति उत्साह और मौसम के खलल के कारण दूसरे दिन भी ट्रायल पूरे नही हो पाए। ऐसे में अब पधर मेला के समापन उपरांत 21 अप्रैल रविवार को फिर एक दिवसीय ट्रायल आयोजित किया जाएगा। अकादमी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मुख्य प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हेम सिंह ठाकुर, प्रशिक्षक बलदेव राणा, प्रशिक्षक डीपीई भूपेंद्र शर्मा, मान सिंह, राकेश तथा पीईटी मनी राम, मनीश व राकेश वर्मा की देखरेख में आयोजित दो दिवसीय ट्रायल में युवा खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। अकादमी द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार खिलाड़ियों की जांच परख की गई। जिसमें पधर, जोगेंद्रनगर और सदर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने ज्यादा संख्या में भाग लिया। अब अंतिम ट्रायल के बाद चयनित खिलाड़ियों को अकादमी में कोचिंग शुरू की जाएगी। अकादमी का विधिवत शुभारंभ मई माह के प्रथम पखवाड़े में किया जाएगा। अकादमी में खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी की जाएगी। नेशनल बालीबाल अकादमी के मुख्य लक्ष्य बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करने के साथ साथ व्यक्तित्व निर्माण करना है। युवाओं को नशे जैसी बुराइयों के चुंगल से बचाने में भी यह फलदायी सिद्ध होगी। ट्रायल के दौरान प्रशिक्षक हेम सिंह खिलाड़ियों का मार्गदर्शन भी किया। इस दौरान अकादमी सदस्य भूप सिंह, कमांडो जितेंद्र ठाकुर, चुनी लाल, जितेंद्र कुमार, सुनील डोगरा व किरण चौहान भी मौजूद रहे।