किसान मेला पधर में प्रस्तुति के लिए 34 कलाकारों ने दिए ऑडिशन
हाइलाइट्स
-
ऑडिशन को लेकर कलाकारों में देखा गया भारी उत्साह
-
स्थानीय कलाकारों के साथ नई उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। 15 से 19 अप्रैल तक मनाए जाने वाले जिला स्तरीय किसान मेला पधर की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए 34 कलाकारों ने ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया। ऑडिशन को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह पाया गया। ऑडिशन प्रक्रिया के माध्यम से कलाकारों के प्रदर्शन के आधार पर सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए चयन किया जाएगा। जिला स्तरीय किसान 15 से 19 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें तीन सांस्कृतिक संध्या होगी।
मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों को ऑडिशन के माध्यम से चयन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का मौका दिया जाएगा ताकि नई प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान किया जा सके। ऑडिशन के लिए दो दिन निर्धारित किए गए थे। आठ अप्रैल को उपमंडल पधर तथा जोगेंद्रनगर और नौ अप्रैल को मंडी सहित प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के लिए ऑडिशन लिए गए। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दो दिन तक चली ऑडिशन प्रक्रिया में सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के लिए कलाकारों में काफी उत्साह पाया गया।