EducationLocal NewsSolanSPORTS

बीएल पाठशाला कुनिहार के 26 एनसीसी कैडेट्स दस दिवसीय वार्षिक शिविर को रवाना

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के 26 एनसीसी कैडेट्स एनसीसी वार्षिक शिविर में भाग ले रहे हैं I जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया,कि विद्यालय से 26 ( छात्र व छात्रा )एनसीसी कैडेट्स एनसीसी वार्षिक शिविर में भाग ले रहे हैं। यह शिविर महर्षि मारकंडे विश्वविद्यालय कुमारहट्टी में प्रथम छात्र वाहिनी एन सी सी सोलन के सौजन्य से 1 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक आयोजित किया गया है I ऐएनओ अमर देव भी शिविर मे एनसीसी कैडेट्स के साथ भाग ले रहे हे I इस शिविर मे लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय से भाग लेंगे I ये शिविर प्रथम छात्र वाहिनी सोलन के कमांडिंग ऑफिसर के मार्ग दर्शन मे चलाया जा रहा है I इस शिविर मे एनसीसी कैडेट्स के लिए सैनिक प्रशिक्षण, फारिंग प्रतियोगिता , समाजिक सेवा ज्ञान, खेलकूद , सांस्कृतिक प्रतियोगिता और ड्रिल प्रतियोगिता करवाई जायगी I विद्यालय अध्यक्ष , विद्यलय प्रधानाचार्य , विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष व समस्त अध्यापक वर्ग ने सभी एनसीसी शिविर में भाग ले रहे कैडेट्स को बधाई दी I बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के एनसीसी कैडेट्स हर वर्ष एनसीसी वार्षिक शिवर मे भाग् लेते हे और शिविर से अच्छा परीक्षण प्राप्त कर स्कूल और कुनिहार क्षेत्र का नाम रोशन करते हेI सभी एनसीसी कैडेट्स मे शिविर के प्रति बड़ा ही हर्षो उल्लास है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *