माहुंनाग मंदिर से 25 तोले चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ
हाइलाइट्स
-
जोगेंद्रनगर में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त
-
बढ़ रही चोरी की वारदातें, दहशत
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चार दिन पहले एक ही रात पांच चोरी की वारदातों के बाद अब शातिर माहुंनाग मंदिर से 25 तोले चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर गए हैं। इससे दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी बस्सी के अधीन आने वाली इस पंचायत में माहुंनाग मंदिर की आस्था से जुड़े लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात को चोर गिरोह ने मंदिर के रथ से चांदी की मोहरों को उड़ा लिया है। इसकी जानकारी अगले दिन सुबह मंगलवार को पुजारी बालक राम को मिली तो उन्होंने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया तो देखा कि देवता के रथ से भी छेड़छाड़ कर चांदी के आभूषणों को चोर उड़ा ले गए हैं। इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो एएसआई देश राज ने घटनास्थल में पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों के भी ब्यान कलमबद्ध कर जानकारी जुटाई। त्रैंबली पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि करीब दो किलो चांदी पर चोर गिरोह ने हाथ साफ किया है। बता दें कि मंडी पठानकोट हाईवे से सटे चौंतड़ा, भडयाड़ा, सुकाबाग और त्रामट में गत शनिवार की रात को चोर गिरोह ने एक साथ पांच चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इस मामले में अभी पुलिस जांच कर रही थी कि जोगेंद्रनगर के एक और मंदिर में सेंधमारी कर चोर गिरोह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा दिए हैं।