25 फीसदी बारिश कम: धीमा मानसून 17 से पकड़ेगा रफ्तार
हाइलाइट्स
-
21 जुलाई तक मानसून की बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान
-
17 व 18 जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल में जोरदार एंट्री के बाद मानसून धीमा पड़ गया है। पिछले तीन चार दिनों से शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है। वहीं, अब 17 जुलाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश में के आसार हैं। अभी तक बरसात में 25 फीसदी कम बारिश हुई है।
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 21 जुलाई तक मानसून की बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 17 व 18 जुलाई के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। उधर, बीते 24 घंटों के दौरान सुंदरनगर में 19.0, मंडी 16.6, रेणुकाजी 15.2, कसोल 13.0, पंडोह 12.0, बिजाही 11.6, पांवटा 8.2, करसोग 8.1, गोहर 7.0, सोलन 4.4, कुफरी 4.0, सराहन 2.0, सैंज 2.0, नाहन 1.2, बंजार 1.0, मशोबरा 0.5 और पच्छाद में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
शिमला में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। ,मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मानसून कुछ धीमा पड़ा है जिस वजह से हिमाचल प्रदेश में भी बारिशों में कमी आई है 17 जुलाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी। आज और कल प्रदेश में कुछ ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य बारिश होगी।