Local NewsShimla

एचपीएमसी में नौकरी देने के नाम पर 18,700 की ठगी

 

हाइलाइट्स

  • पीड़ित ने छोटा शिमला थाने में शिकायत की दर्ज
  • आरोपी ने जल्द ही नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। राजधानी शिमला में सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। एचपीएमसी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलवाने के लिए एक युवक से 18,700 रुपए की रकम हड़प ली। इस मामले में पीड़ित ने छोटा शिमला थाने में शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला के मैहली निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायती में कहा है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात संजौली निवासी सूरज से हुई थी। सूरज ने उसे शिमला के निगम बिहार स्थित हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम सीमित (एचपीएमसी) में डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी की पेशकश की थी। आरोपित ने पीड़ित को कहा था कि उसकी अच्छी जान-पहचान है और वो उसे एचपीएमसी में सरकारी नौकरी लगवा देगा। इसके एवज में आरोपी ने हज़ारों की रकम देने की मांग की थी। पीड़ित उसके झांसे में आ गया औऱ 25 जून को करीब 18 हज़ार 700 रुपये अरोपी को दे दिए थे। आरोपी ने जल्द ही नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था और उसे डाटा एंट्री ऑपरेटर पद की नौकरी का जॉइनिंग लैटर भी जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *