LIFESTYLEVIRAL NEWS

Blog- मूवी मिलर्स गर्ल: 18 साल की स्टूडेंट और 52 साल के टीचर के बीच कामुक रिलेशनशिप कितना स्‍वीकार्य

 

हाइलाइट्स

🚭🔞 Warning: 18+ Content and Smoking is Injurious to Health, Seek Help to Quit! 🔞🚭


  • बोल्‍ड सब्‍जेक्‍ट को भारतीय ही नहीं यूरोपियन देशों के दर्शक भी नकार रहे
  • फिल्म के कारण इन सितारों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा
  • स्‍टूडेंट और शिक्षक के कुछ इंटीमेट सीन भी हैं, जो बहुत वायरल हो रहे

Blog&Media Review


फिल्म “मिलर्स गर्ल” ने 18 वर्षीय छात्र और 52 वर्षीय शिक्षक के बीच कामुक संबंध के चित्रण के कारण चर्चा और विवादों को जन्म दिया है। यह विवादास्पद विषय सामाजिक मानदंडों, सहमति और रिश्तों में नैतिक सीमाओं के बारे में सवाल उठाता है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम इस विवादास्पद विषय के आसपास की स्वीकार्यता और चर्चा  करते हुए, ऐसी कहानी की जटिलताओं पर गौर करेंगे। इसके बारे में आप क्‍या सोचते हैं,अपनी राय कमेंट बाक्‍स में दे सकते हैं। 

नेटफ्लिक्स की सीरीज वेडनेसडे से लाइमलाइट में आई 22 साल की एक्‍ट्रेस जेना ओटेर्गा ने भारत समेत दुनिया भर में बेशक अपनी खास पहचान बना ली हो। लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मिलर्स गर्ल’ में 18 साल की स्‍टूडेंट का किरदार निभाने वाली जेना 52 साल के प्रोफेसर(मार्टिन फ्रीमैन) रोमांस करती नजर आ रही हैं।स्‍टूडेंट और शिक्षक के कुछ इंटीमेट सीन भी हैं, जो बहुत वायरल हो रहे हैं। मैने भी मूवी देखी है और 18 साल की स्‍टूडेंट और 52 साल के टीचर के बीच उपजते कामुक रिलेशनशिप को देख काफी असहज हुआ हूं। किसी भी समाज और संस्‍कृति में यह स्‍वीकार्य नहीं है। शायद यही कारण है कि इस बोल्‍ड सब्‍जेक्‍ट को भारतीय ही नहीं यूरोपियन देशों की आडियंस भी असहज है।  हालांकि किसी के प्रति आकर्षण और Fantasize में उम्र बाधा नहीं है, यह आपकी सोच है। AGE GAP की बातचीत ने बवाल पैदा किया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इन सितारों को भी अधिक ट्रोल किया जा रहा है।

 

सोशल मीडिया में खूब चर्चा
सोशल मीडिया पर लोगों की बहुत चर्चा हो रही है। इस फिल्म के कारण इन सितारों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। यह फिल्म जनवरी में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी, जिसे क्रिटिक्स ने बिल्कुल अच्छा नहीं माना था। मीडिया हाउस भी इस फ‍िल्‍म को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।

अमर उजाला लिखता है कि ‘मिलर्स गर्ल’ एक मनोरंजक फिल्म है, लेकिन इसे फिल्म समीक्षकों ने पसंद नहीं किया है। जेना की यह फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी। अब फिल्म ‘मिलर्स गर्ल’ के कुछ दृश्य इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। जेना इन दृश्यों में स्वयं से 31 साल बड़े अभिनेता मार्टिन फ्रीमैन के साथ बोल्ड अंदाज में दिख रही हैं। दृश्यों को देखकर सोशल मीडिया पर जेना के फैंस काफी नाराज हो रहे हैं।

Martin Freeman as Jonathan Miller and Jenna Ortega as Cairo Sweet in Miller’s Girl. Photo Credit: Zac Popik

एक यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है, ‘इस दृश्य को देखने के बाद, अब मैं कुछ दिनों के लिए मैं ब्रेक ले रहा हूं।’ वहीं, किसी और ने लिखा है, ‘यह बिलकुल सही नहीं है। जेना को ऐसा नहीं करना चाहिए था। नेटफ्लिक्स की सीरीज वेडनेसडे (Wednesday) से दुनियाभर में लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस जेना ओरटेगा (Jenna Ortega) इस वक्त सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर हैं। वजह है उनकी फिल्म मिलर्स गर्ल (Miller’s Girl) में उनका एक बोल्ड सीन, जो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है। इस सीन के बाहर आने से जेना के फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया में इसकी निंदा कर रहे हैं।

जागरण लिखता है कि
मिलर्स गर्ल ब्लैक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म में जेना 18 साल की स्टूडेंट के किरदार में हैं, जो अपने टीचर की तरफ आकर्षित हो जाती है और दोनों के बीच रिलेशनशिप बन जाती है। टीचर के किरदार में मार्टिन फ्रीमैन हैं। दोनों पर फिल्माये गये बोल्ड सीन का विरोध करने की वजह इन दोनों के बीच उम्र का फासला भी है।

वेरायटी वैब पोर्टल लिखता है कि “मिलर्स गर्ल”, एक ऐसे रिश्ते के बारे में है जो एक बुद्धिमान-अपनी उम्र पार कर चुकी किशोरी और उसके बौद्धिक रूप से अल्पपोषित शिक्षक के बीच विकसित होता है। शीर्षक भूमिका में जेना ओर्टेगा का फिल्म-स्टार का आत्मविश्वास मार्टिन फ्रीमैन के चरित्र अभिनय से कहीं अधिक है। उम्र और जेंडर के हिसाब से यह बेशक आडियंस के लिए स्‍वीकार्य नहीं हो, लेकिन यह मात्र एक फ‍िक्‍शन है, जरूरी नहीं कि ऐसा कुछ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133