Youth: हिमाचल का युवा इंजीनियर फिल्म निर्देशन में संवार रहा भविष्य
हाइलाइट्स
-
वीडियो एलबम की कर रहे बखूबी इंजीनियरिंग, जी म्यूजिक का मिल रहा साथ
-
दाड़लाघाट के बागा गावं के रहने वाले हैं सन्नी,पंजाब से की है इंजीनियरिंग
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल का युवा इंजीनियर सन्नी राजपूत मायानगरी मुंबई में फिल्म निर्देशन में भविष्य संवार रहे हैं। कई वीडियो एलबम को रूपहले पर्दे पर चार चांद लगाने की उन्होंने बखूबी इंजीनियरिंग की है। इसी बदौलत उन्हें जी म्यूजिक का मिल रहा साथ और हाल ही में उन्होंने मनाली की वादियों में माही वीडियो एलबम भी फिल्माई है। मूलत: दाड़लाघाट के बागा गांव के सन्नी पिछले काफी समय से शिमला में रह रहे हैं और उन्होंने पंजाब से इंजीनियरिंग की है। इंजीनियर होने के बाद भी बॉलीवुड गानों व शॉट फिल्मों में में अपना कैरियर सवार रहे हैं और हिमाचल का नाम मुम्बई नगरी में रोशन कर रहे हैं।
-
पार्शव गायक शिवराज ने एलबम में गानों को सुर दिए
सन्नी राजपूत ने अभी हाल में जी.म्यूजिक के साथ मिलकर माहिया हिंदी बॉलीवुड गाने का निर्देशन किया है। ये गाना मनाली की वादियों में शूट किया गया है। इसमें मुंबई के पार्शव गायक शिवराज ने एलबम में गानों को सुर दिए हैं और गौरव घई इसमें प्रोजेक्ट हैड, लोकल प्रोडेक्शन के रूप में हर्ष कर्म योगी कार्य कर रहे हैं।
-
कुछ कर गुजरने की जज्बा होना चाहिए
निर्देशक सन्नी राजपूत ने बातचीत में आज हर कोई युवा बेराजगारी का बात करता है। लेकिन व्यक्ति में कुछ कर गुजरने की जज्बा हो तो वह किसी भी क्षेत्र में मेहनत कर अपनी प्रतिभा को तराश सकता है और उससे ही अपना कैरियर बना सकता है। उन्होंने कहा फिल्मी दुनिया में आज बेहतर कैरियर है। लेकिन इसके लिए जज्बा और कड़ी मेहनत की जरूरत है।
-
आपका कंटेट अच्छा है तो अच्छा कैरियर
युवा निर्देशक सन्नी राजपूत ने कहा कि आज सोशल मीडिया का दौर चल रहा है और अब ओटीटी चैनल भी लांच हो गए हैं। यदि उभरते कलाकारों का कंटेट अच्छा है तो उन कलाकारों को भी ओटीटी और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है। वहीं एक अच्छी आय के साधन भी प्राप्त हो सकते हैं। ऐसे में युवा कलाकरों से यही आग्रह रहेगा कि वे अपना कंटेट को बेहतर बनाएं और एक अच्छा संदेश समाज दें।