घूमने के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटा घर में ही चोरी कर हुआ गायब, पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई में एक पिता ने अपने ही बेटे पर चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पिता हेमराज ने दी शिकायत में कहा है कि हिंमाशु (29) ठियोग के शाली बाजार में अपनी दादी के साथ पिछले पांच दिन से किराए के मकान में रह रहा था। हिंमाशु कही घूमने जाने के लिए परिजनों से पैसे की मांग रहा था। पैसे नहीं दिए तो उसने ठियोग के शाली बाजार में दादी की गैर मौजूदगी में घर पर तोड़फोड़ की और सोने का कुछ सामान लेकर फरार हो गया। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को शिमला में दबोच लिया है। एसएचओ ठियोग धर्म सेन नेगी ने पुलिस इसकी पुष्टि की है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई ज्वेलरी भी बरामद की जाएगी।