News

स्कूली शिक्षा के बाद वाट्सअप ग्रुप ने मिलाए बिछड़े यार

हाइलाइटस
तीन महीने में ही विदेशी दोस्तों से भी सांझा हुई पुरानी यादे
पोस्ट हिमाचल न्यूज


कपिल गुप्ता
सुबाथू। सुबाथू छावनी क्षेत्र को मिनी नेपाल भी कहा जाता है। आपकों बता दे कि सुबाथू ओर नेपाल का सैकड़ों वर्षो से गहरा संबंध है। सुबाथू में 14 जीटीसी के चलते अधिकत्तर नेपाल के रहने वाले सैनिकों के बच्चों ने सुबाथू के शिक्षा संस्थानों से पढ़ाई पूरी की है। ऐसे में कई नेपाली मूल के सैनिकों ने सेवानिवृति के बाद नेपाल का रूख कर लिया। जिसके कारण सुबाथू में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं को अपने साथियों से बिछड़ना पड़ा। लेकिन अब इंटरनेट पर वाट्सअप गु्रप ने एक बार फिर से स्कूली शिक्षा के बाद बिछड़े यारों को मिलाया है।

सुबाथू गु्रप बुटवल एरिया के नाम से बने इस ग्रुप का निर्माण नेपाल के बुटवल से किया गया है। अनिल राणा ने बताया कि बीते दिनों बुटवल में मनोरंजन व आपसी सुख दुख सांझा करने के लिए बुटवल में एक पुर्णमिलन कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें ग्रुप से जुड़े लोग शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुछ दोस्तों से तो लंबे अरसे के बाद मिलना हुआ। जिनके चेहरे भी धुंधली यादों के साथ पहचाने गए। लेकिन मिलने के दौरान दोस्तों का अंदाज तो आज भी पुराना था। मिलते ही बोले अबे………… कहा है आज कल तू । इस मिलन समारोह के बाद कुछ पुराने साथियों की मद्द से अपने स्कूली मित्रों को जोड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस ग्रुप में अभी सुबाथू केवी, आर्य समाज, छात्र व छात्रा स्कूल के साथियों को जोड़ा गया है। अनिल राणा ने बताया कि इस ग्रुप का मकसद् अपने पुराने साथियों के सुख दुख में साथ रहने के लिए किया गया। जल्द ही सुबाथू में भी इस ग्रुप के दोस्तों का पूर्णमिलन करवाने की योजना बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *