Weather Update: ऑरैंज अलर्ट के बीच पहाड़ों पर हिमपात, शिमला सहित कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी
मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट के बीच राज्य के पहाड़ों पर हिमपात हुआ तो वहीं शिमला सहित कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को कल्पा में 0.8 सैंटीमीटर बर्फबारी व मनाली में 9 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में कुकुमसेरी में 44, गोंदला में 38.5, केलांग में 35, हंसा में 30, कोठी में 20, कल्पा में 10.6 व खदराला में 7 सैंटीमीटर बर्फ गिरी, वहीं तीसा में 8, सलूणी, मनाली व चम्बा में 7, कुफरी में 6, चुवाड़ी, डल्हौजी में 5, कुकुमसेरी, छतराड़ी, गोदला में 4, केलांग, भरमौर, हंसा व स्पीति, कोठी में 3, कसोल व सोलन में 2, जोगिंद्रनगर, शिमला, सांगला, धर्मशाला, करसोग, बैजनाथ, नाहन, पच्छाद, चौपाल, सराहन, कल्पा, बिलासपुर, पालमपुर व रोहड़ू में एक सैंटीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। बर्फबारी व बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 25.2, शिमला में 15 डिगी तथा न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में माइनस 1.6 व शिमला में 3.6 डिग्री रहा।
4 एनएच व 263 सड़कें व 661 ट्रांसफार्मर बंद
ताजा हिमपात और बारिश के चलते नैशनल हाईवे सहित सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं जबकि बिजली ट्रांसफार्मर व पेयजल योजनाएं भी ठप्प हुई हैं। सुबह 10 बजे तक 263 सड़कें बंद थीं, जिनमें से शाम तक 35 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है और अब 263 सड़कें ही बंद हैं। मौसम ने साथ दिया तो आधी सड़कों को बुधवार को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। प्रदेशभर में सुबह 1800 बिजली ट्रांसफार्मर ठप्प थे, जिनमें से 1139 ट्रांसफार्मरों को शाम तक बहाल कर दिया गया है और अब 661 ट्रांसफार्मर अभी भी बंद हैं जबकि 33 पेयजल योजनाएं प्रभावित चल रही हैं। इसके अलावा 4 नैशनल हाईवे भी बंद हैं, जिनमें से लाहौल-स्पीति व कुल्लू में 2-2 नैशनल हाईवे शामिल हैं।