विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, पिता बोले वापिस आने पर समझाऊंगा, हरियाणा सरकार मेडलिस्ट की तरह सम्मान
Post Himachal, Agencies/Newdelhi
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचकर भी मेडल से वंचित होने से हताश विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास ले लिया है। एक्स पर भावुक पोस्ट में विनेश ने लिखा कि मां, कुश्ती जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। माफी। वहीं, टोक्यो ओलंपिक के मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि विनेश आप हारी नहीं हराया गया है। हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी। आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभिमान भी हो।ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा विनेश तुम हारी नहीं, हर वह बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती। यह पूरे भारत देश की हार है।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
सोनीपत के खरखौदा में अपने निवास पर विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता पूर्ण जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह खेल और खिलाड़ी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि पहलवान विनेश फौगाट को ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के समान सम्मान, इनाम और सुविधाएं दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारे लिए विनेश फौगाट एक चैंपियन हैं। उनके प्रदर्शन पर पूरे भारत को गर्व है।"
— DPR Haryana (@DiprHaryana) August 8, 2024
वहीं, हरियाणा सरकार ने कहा कि वह विनेश को मेडल जीतने वाले खिलाड़ी के समान सम्मान, इनाम व सुविधाएं देगी।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारे लिए विनेश फौगाट एक चैंपियन हैं। उनके प्रदर्शन पर पूरे भारत को गर्व है। हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। दूसरी और विनेश के पिता महावीर फोगाट ने सन्यास लेने पर कहा कि वापसी पर विनेश को समझाएंगे। सीएम की घोषणा का धन्यवाद किया।