News

कालीबाड़ी मंदिर में विजयादशमी: सुहागिन महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली

Kalibari Temple Durga prayers: देशभर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, और हिमाचल प्रदेश के शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में भी इस त्योहार का विशेष आयोजन किया गया। बंगाली समुदाय की सुहागिन महिलाओं ने इस मौके पर माता दुर्गा की मूर्तियों की विशेष पूजा-अर्चना की और पान पत्ता, सुपारी, और मिठाइयों का भोग अर्पित किया। पूजा के बाद, महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और सिंदूर की होली खेली, जो सुहागिन महिलाओं के लिए शुभता और सदा सुहागिन रहने का प्रतीक है।

इस अवसर पर महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर शुभकामनाएं देती हैं और साथ ही नाच-गाकर इस दिन का आनंद मनाती हैं। बंगाली मूल की महिलाओं ने बताया कि विजयादशमी के दिन माता दुर्गा को विदाई दी जाती है, और इसे विदाई के साथ-साथ स्वागत के रूप में भी देखा जाता है क्योंकि माँ अगले वर्ष फिर से आएंगी। इस कारण से विदाई का दुःख और माँ के आगमन की खुशी, दोनों भावनाएं जुड़ी रहती हैं। विजयादशमी के इस आयोजन को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा गया और उन्होंने इस पर्व को उल्लास के साथ मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *