News

जोगेंद्रनगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायका पक्ष का हंगामा, सास- ससुर और सैनिक पति हिरासत में

हाइलाइट्स

  • उपमंडल के द्राहल पंचायत में रविवार को फंदे पर झूलते मिला 34 साल की विवाहिता का शव

  • पुलिस ने घटनास्थल में साक्ष्य जुटाकर महिला का शव कब्जे में लिया, मामले की जांच तेज

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी) । हिमाचल के मंडी जिला के जोगेंदर नगर में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे में लटका हुआ मिला है। सूचना मिलते ही मायका पक्ष घटनास्‍थल पर पहुंचा और ससुराल पक्ष पर संगीन आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते सैनिक पति, सास और ससुर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शव का पोस्‍टमार्टम करवाया जाएगा। फोरेंसिक जांच भी शुरू हो गई है।


  • 34 साल की थी अर्पणा

    पुलिस से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार द्राहल बगला गांव की 34 साल की विवाहिता महिला रविवार दोपहर को अपने ससुराल में मौजूद थी। मकान के कमरे में जब काफी समय बाद भी बाहर नहीं आई तो घर में मौजूद परिजनों ने बंद दरवाजे को खटखटाना शुरू किया। अंदर चल रहे टीवी की आवाज नाई दी। लेकिन महिला का कोई भी जबाव ना मिलने पर जब खिड़की को तोड़ा गया तो 34 साल की विवाहित महिला अर्पणा फंदे झूलती पाई गई।

  • माहौल रहा तनावपूर्ण

    सूचना मिलते ही काफी संख्या में मायका पक्ष के लोगों ने पंहुचकर हंगामा शुरू कर दिया। रोते ब‍िलखते हुए प्रदर्शन किया। माहौल तनावपूर्ण देख पुलिस थाना जोगेंदरनगर और आस- पास की पुलिस चौकियों के पुलिस के जवानों घटनास्थल पर पहुंचे।

विवाहित महिला की संदिग्ध हालात में हुई मौत की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अशवनी कुमार ने बताया कि पति ओर दो मासूम बचे घर में मौजूद नहीं थे। जब सास भी घर से बाहर अपने काम काज पर व्‍यस्‍त थी तभी विवाहिता फंदे में झूलती पाई गई। सोमवार पुलिस के पहरे में शव का पोस्टमार्टम होगा उसके बाद अतिंम संस्कार की रसमें पूरी होगीं।

 

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने पति, सास ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फोरेंसिक जाचं भी अमल में लाई जाएगी। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *