सुबाथू के साथ लगते छावनी डंपिंग प्वाइंट पर अज्ञात शव मिलने की सूचना
- मौके पर तथ्य जुटाने एसडीएम सोलन सहित डीएसपी परवाणू एफएसएल टीम के साथ पहुंचे
Post Himachal, Subathu
सुबाथू छावनी के डंपिंग प्वाइंट पर अज्ञात शव मिलने की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को छावनी क्षेत्र में अज्ञात शव देखे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसडीएम सोलन पूनम बंसल व डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर घंटो तक शव को ढूंढते रहे । लेकिन दिन ढलने के कारण फिलहाल रविवार को सर्च अभियान बंद किया गया। सोमवार को पुलिस व छावनी कर्मचारी मिलकर दोबारा सर्च अभियान शुरू करेंगे। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने बताया कि डंपिंग प्वाइंट पर काफी गंदगी है। लेकिन शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम ने दिन भर शव की तलास में सर्च अभियान चलाया है । उन्होंने कहा की सोमवार को एक बार फिर छावनी कर्मचारियों व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को ढूंढा जाएगा। हालांकि शव मिलने से पहले पहचान को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।
अप्रैल में हुआ था वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार सुबाथू में छावनी के डंपिंग प्वाइंट पर बीते अप्रैल माह में अज्ञात शव देखे जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने की भी बात सामने आई है। लेकिन पुलिस को इसकी शिकायत अब जाकर मिली है। जिसके बाद पुलिस ने छावनी के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद अज्ञात शव को ढूंढना शुरू कर दिया है। सुबाथू पुलिस चौकी में दो गुमशुदा होने की शिकायत भी दर्ज है, पुलिस को कही न कही ये भी शक है की कही गुमशुदा को शव भी हो सकता है, लेकिन फिलहाल इस तरह की कोई पुष्टि नही हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी ने ऑनलाइन शिकायत दी है