भारी बारिश से उदयपुर-तांदी सड़क बंद, बीआरओ बहाली में जुटी
हाइलाइट्स
-
जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में बीती रात भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
-
नाले में बाढ़ के कारण स्टेट हाइवे को भारी नुकसान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुल्लू/पांगी। बीती रात से भारी बारिश के कारण लाहौल स्पीति जिला के उदयपुर को तांदी से जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई है। स्टेट हाइवे मधग्राम नाला के पास बंद होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन दोनों ओर फंसे होने की सूचना है। पर्यटक सीजन भी चरम पर है और ऐसे में यहां वाहनों की आवाजाही काफी है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार रविवार रात तेज बारिश के बाद नाले में अचानक बाढ़ आई। इससे उदयपुर को तांदी से जोड़ने वाली सड़क पर काफी मलबा आ गया। BRO की मशीनरी सड़क बहाल करने में जुटी हुई है। सड़क को दोपहर तक बहाल होने की उम्मीद है। बता दें कि हिमाचल में प्री मानसून की शुरुआत हो गई है। 27 जून से मानसून भी दस्तक दे सकता है।