सैलानी बर्फ से लकदक रोहतांग दर्रें का जल्द करेंगे दीदार
हाइलाइट्स
-
अगले 24 से 72 घंटे तक बहाल हो सकता है दर्रा
-
ग्रांफू की तरफ बीआरओ रोहतांग टॉप के करीब पहुंचा
-
मनाली की तरफ से बहाल हो चुका है रास्ता, मढ़ी तक जा रहे वाहन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मनाली। जल्द ही सैलानी13,050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रे का दीदार कर सकेंगे। बीआरओ ने मनाली की तरफ से दर्रा बहाल कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार लाहौल के कोकसर और ग्रांफू की तरफ से सीमा सड़क संगठन का काफिला रोहतांग टॉप के करीब पहुंच गया है। दो किलोमीटर हिस्से से बर्फ हटाना रह गया है। अगले दो से तीन दिनों तक बहाल होगा। इसके बाद सड़क को डबललेन करने के लिए बर्फ हटाई जाएगी। जल्द ही मनाली-कोकसर वाया रोहतांग दर्रा बहाल होने की उम्मीद है।
मढ़ी तक खोला गया है रास्ता
मनाली की ओर रोहतांग बहाल कर दिया है। लेकिन अभी पर्यटक मढ़ी तक ही पहुंच रहे हैं। आगे वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा। बता दें कि भारी बर्फबारी के चलते 20 से 50 फुट ऊंची बर्फ की दीवारे बन चुकी हैं, जिन्हें हटाकर दर्रे को बहाल किया जा रहा है।